Retirement Program - Mr. Mukesh Saxena

आमंत्रण  

आप सभी से निवेदित है की विभाग के वरिष्ठ तकनीकी सहायक, आदरणीय श्री मुकेश सक्सेना जी के सेवा निवृति के उपलक्षय मे सिविल परिवार द्वारा स्नेह सानिध्य व आभार कार्यक्रम अंतर्गत online सत्र रखा गया है.
(आदरणीय सक्सेना जी लगभग 34 वर्षो के सेवा काल पूर्ण कर 31 मई 2021 को सेवा निर्वरत हो रहे है)

आप सभी की सपरिवार उपस्थिति आवश्यक और प्राथनीय है।

दिनांक - 30 May 2021
समय - दोपहर 03.00 बजे 
लिंक - https://meet.google.com/bcm-gbeu-ayp

आप सभी 02.55 पर ही सपरिवार जुड़कर अपने अनुभव सांझा करे..