कल्पतरुह 2022

कल्पतरुह - 2022
मूल्यों के साथ, करें विकास

ब्रह्माकुमारी संस्थान व एसजीएसआईटीएस का संयुक्त वृक्षारोपण

आज़ादी के 75 वर्ष का आयोजन 75 वृक्ष रोपकर किया गया। इन वृक्षों की मॉनिटरिंग कल्पतरूह एवं अंकुर एप्प के माध्यम से होगी।
श्री गोविंदराम सक्सेरिया तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान व ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा बुधवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर संस्थान परिसर में 75 पौधो का रोपण किया गया। इन पौधों के रख-रखाव को कल्पतरूह एवं अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा।
देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव पर श्री गोविंदराम सेकसरिया तकनीकी एवं विज्ञान संस्थान परिसर में ब्रह्मकुमारीज के साथ मिलकर कल्पतरूह अभियान के अंतर्गत संस्थान परिसर में 75 पौधे लगाए गए। इन सभी पौधों की मॉनिटरिंग कल्पतरूह एवं शासकीय अंकुर (वायुदूत) एप्प के माध्यम से किया जाना तय किया गया है। साथ ही हर माह इन पौधों की स्थिति की एवं इनको रौपने वालों के लिए आध्यात्मिक संदेश के द्वारा जानकारी सार्वजनिक कर साझा की जाएगी। यह प्रक्रिया इस एप्प के माध्यम से लगातार 6 महीने तक जारी रहेगी।
#SGSITS Indore#